home page

खेलों का जीवन में बड़ा महत्व, खेल से जुड़े हर युवा : एसडीएम राजेंद्र कुमार

 | 
खेलों का जीवन में बड़ा महत्व, खेल से जुड़े हर युवा : एसडीएम राजेंद्र कुमार

सिरसा, राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। एसडीएम राजेंद्र कुमार ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह भी मौजूद रहे।
एसडीएम ने कहा कि खेल का जीवन में बड़ा महत्व है। खेल जहां व्यक्ति को अनुशासनात्मक जीवन जीने की कला सिखाता है, वहीं शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूती भी देता है।

इसलिए हर युवा को चाहिए कि वे किसी न किसी खेल से अवश्य जुडं़े। उन्होंने कहा कि महिला हो या पुरुष खिलाड़ी, अपनी खेल प्रतिभा के बल पर अनेकों उपलब्धियां प्राप्त कर रहे हैं। आज हॉकी के जादुगर के नाम से विख्यात मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस है। खिलाडिय़ों को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने खेल क्षेत्र में आगे बढऩा चाहिए। इस अवसर पर कोच शंकर सैनी, सुरेंद्र जीत, खजान सिंह, रणजीत, प्रियंका, अर्चना, रेशम, कर्ण व संदीप भी उपस्थित थे।


विजेता टीम व खिलाडिय़ों को किया सम्मानित :

राष्टï्रीय खेल दिवस पर चार खेलों क्रमश: हॉकी, बास्केबॉल, वॉलीबाल व पलंक चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हॉकी खेल प्रतियोगिता में शहीद भगत सिंह स्टेडियम की टीम प्रथम, सिरसा ग्रामीण की टीम द्वितीय व सिरसा-बी की टीम तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार बास्केटबॉल खेल प्रतियोगिता के 18 से 40 आयु वर्ग में विक्की-11 की टीम प्रथम, अमित-11 की टीम द्वितीय व युद्घवीर-11 की टीम तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के 40 से 60 वर्ष आयु वर्ग में राकेश-11 की टीम प्रथम, देवेंद्र सिंह-11 की टीम द्वितीय तथा जयसिंह-11 की टीम तृतीय स्थान पर रही।

वॉलीबाल प्रतियोगिता में चौधरी देवीलाल पार्क की टीम प्रथम व शहीद भगत सिंह स्टेडियम की टीम द्वितीय स्थान पर रही। पलेंक चैलेंज प्रतियोगिता में समीर प्रथम, मनीषा द्वितीय व गौरव तृतीय स्थान पर रहे। विजेता टीमों व खिलाडिय़ों को मुख्यअतिथि ने सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त मैराथन दौड का आयोजन भी करवाया गया जिसमें लगभग 300 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को 500 रुपये, द्वितीय को 300 रुपये व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों / खिलाडिय़ों को 200 रुपये नगद ईनाम देकर सम्मानित किया। हॉकी खेल में विजेता व उपविजेता टीम को नगद ईनाम के अतिरिक्त ट्राफी प्रदान की गई।