home page

SRH vs RCB, IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए जीत ही एक रास्ता, हारेंगे तो फंसेंगे!

 | 
SRH vs RCB, IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए जीत ही एक रास्ता, हारेंगे तो फंसेंगे!


नई दिल्ली: IPL 2023 जैसे-जैसे अपने मंजिल की तरफ बढ़ रहा है, इसके रोमांच का पारा भी हाई हो रहा है. रोमांच के उस बढ़ते तापमान का ही असर है कि अभी तक सिर्फ एक ही टीम ने प्लेऑफ का टिकट कटाया है. बाकी 3 स्थानों के लिए जद्दोजहद जारी है. और, उसी कोशिश में लगी एक टीम है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जिन्हें आज सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती का सामना करना है.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस सीजन ये पहला मुकाबला होगा. और, पहली ही टक्कर में स्थिति करो या मरो जैसी है. सनराइजर्स वो टीम है, जो पहले से ही टूर्नामेंट से बाहर है. ऐसे में इस मैच में हार और जीत का जो असर होना है वो रॉयल चलैंजर्स बैंगलोर पर होना है.