home page

SSC MTS Recruitment 2023: बेरोजगारी का आलम! चपरासी, चौकीदार की दौड़ में BTech-MBA होल्डर

 | 
SSC MTS Recruitment 2023: बेरोजगारी का आलम! चपरासी, चौकीदार की दौड़ में BTech-MBA होल्डर


Sarkari Naukri 2023: हाल ही में एसएससी की तरफ से मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई थी. इस वैकेंसी के माध्यम से ग्रुप सी या डी पदों पर भर्तियां की जाती है. SSC MTS भर्ती में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली जैसे पद भरे जाते हैं. लेकिन एक आंकड़ा बेहद चौंकाने वाला है. यूपी में इन पदों नौकरी के लिए BTech और MBA की डिग्री रखने वाले आवेदन कर रहे हैं.


यूपी में बेरोजगारी का आलम आप इससे पता कर सकते हैं कि जिस पद के लिए 10वीं पास की योग्यता मांगी गई है, वहां BTech-MBA वाले भी अप्लाई कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, MTS और हवलदार पदों के लिए 55 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं.