Strange! डेढ़ लाख में बिक रही ‘खटारा’ स्पीडबोट, शख्स ने डाला ऐसा ऐड, लोगों की छूट गई हंसी

Ajab Gajab News: एक समय था जब लोगों को कुछ भी खरीदने के लिए दुकानों पर जाना पड़ता था, लेकिन अब समय ऐसा है कि कोई भी सामान खरीदना हो तो लोगों को दुकानों पर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती, बस ऑनलाइन ऑर्डर किया और सामान सीधे घर तक पहुंच जाता है. चाहे राशन हो या कपड़े या फिर आपको गाड़ी ही क्यों न खरीदनी हो, ऑनलाइन शॉपिंग ने सबकुछ आसान बना दिया है. यहां तक कि पुराने सामान को भी बेचने के लिए अब ऑनलाइन मार्केटिंग होने लगी है. आपने देखा होगा कि सामान बेचने के लिए कई लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी ऐड डाल देते हैं, पर कभी-कभी इस चक्कर में ट्रोल भी हो जाते हैं. आजकल ऐसे ही एक ऐड की चर्चा खूब हो ही है, जिसे देखने के बाद लोगों की हंसी छूट गई है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, एक शख्स ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक ऐड डाला था. ये ऐड था स्पीडबोट बेचने के लिए, लेकिन इस ऐड को देखने के बाद लोग अपनी हंसी रोक ही नहीं पाए. दरअसल, पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की गई थी, जिसमें लिखा था कि 2022 टोयोटा स्पीडबोट बिकने के लिए तैयार है. साथ ही उसकी कीमत भी उसमें डेढ़ लाख रुपये बताई गई थी. अब इस ऐड को देखने के बाद लोगों की हंसी का कारण ये था कि स्पीडबोट आधी पानी में डूबी हुई थी और जर्जर हालत में थी.