home page

सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न

 | 
सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न


सिरसा। सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल में बीते दिवस छात्र परिषद के चुनाव कराए गए। चुनाव के माध्यम से विद्यालय के विभिन्न हाउस के हेड गर्ल और वॉइस हेडगर्ल का चयन किया गया। इस अवसर पर चुनाव परिणाम घोषित करने हेतु इन्वेस्चर सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी हाउस के कैप्टन और वाइस कैप्टन के नाम घोषित किए गए। छात्र परिषद के चुनाव में महकनूर को हेडगर्ल और ज़ायना  को वॉइस  हेडगर्ल चुना गया है।


          बता दें कि इससे पूर्व विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया को बड़ी बारीकी से समझाया गया। इसके पश्चात कक्षा आठवीं के इच्छुक विद्यार्थियों ने अपने नामांकन पत्र स्कूल कोऑर्डिनेटर गीता शर्मा को जमा करवाएं। दूसरे दिन सभी उम्मीदवारों महकनूर, खुशी त्यागी, खुशरीत, सुरुचि, हरगुन, जयलक्ष्मी, निधि, ज़ायना ने अपना प्रचार किया। वीरवार को सर्वप्रथम प्रधानाचार्या संदीप अग्रवाल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके पश्चात उप प्रधानाचार्या ऊषा कुमारी, एडमिशन कोऑर्डिनेटर मीनू सबरवाल और एकेडमिक कोऑर्डिनेटर गीता शर्मा, पूनम चावला और सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने गोपनीय तरीके से मतदान किया। शुक्रवार को उप प्रधानाचार्या ऊषा कुमारी, एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर पारुल सुखीजा, सुविधा और रमनदीप की निगरानी में सौरभ तिवारी, राजू शाह और नीलम वर्मा द्वारा वोटों की गिनती की गई। शनिवार को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जीतने वाले प्रतिभागियों के नाम घोषित किए गए।


               इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने सभी जीते हुए प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय एक ऐसा मंच है जो विद्यार्थियों को पढऩे-लिखने के साथ-साथ अनुशासन में रहकर अधिकारों का प्रयोग और कर्तव्यों की अनुपालना करते हुए नेतृत्व गुणों के विकसित करता है। प्रधानाचार्या ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्टाफ  सदस्यों को बधाई देते हुए उनका आभार जताया।
फोटो: सिरसा01- हेडगर्ल और वॉइस हेडगर्ल के साथ विद्यालय प्राचार्या।