एकल नृत्य प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने जमकर मचाया धमाल

सिरसा। विद्यार्थियों में अलग-अलग प्रतिभाओं को निखारने के लिए दी सिरसा स्कूल में एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ दी सिरसा स्कूल के प्राचार्य डा. राकेश सचदेवा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया।
प्रथम वर्ग कक्षा छठी व सातवीं तथा द्वित्तीय वर्ग में कक्षा आठवीं से बारहवीं के प्रतिभागियों ने अपनी नृत्य कला का जमकर प्रदर्शन किया। प्रथम वर्ग में प्रथम स्थान पर काशवी (सातवीं-ब), द्वित्तीय स्थान परी और शिवांशी (सातवीं-ब) तथा तृतीय स्थान पर सर्वज्ञ (छठी-ब) रहे। इसी प्रतियोगिता के दूसरे वर्ग में प्रथम स्थान वर्षा (बारहवीं अ), द्वित्तीय स्थान देवांशी (नौवी-अ) तथा तीसरा स्थान टिशा (9वीं-ए) व साधना (8वीं-बी) द्वारा प्राप्त किया गया। सभी विजेताओं द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य की दी सिरसा स्कूल प्रधानाचार्य ने भूरि-भूरि प्रशंसा की और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। स्कूल के अध्यापकों ने भी इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया