home page

IITs में छात्रों की सुसाइड पर लगेगा रोक, मेंटल हेल्थ काउंसलर भी लेंगे क्लास

Suicide of students will be banned in IITs, mental health counselor will also take classes
 | 
Suicide of students will be banned in IITs, mental health counselor will also take classes


Suicide Cases in IITs: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज IITs में छात्रों की खुदकुशी के मामले पर आईआईटी काउंसिल सख्ती में आ गया है. बैठक करीब दो साल बाद आईआईटी काउंसिल की बैठक आयोजित की गई. IIT Council देश के 23 आईआईटी का टॉप कॉर्डिनेशन बॉडी है. इस बैठक में आईआईटी में हुए सुसाइड केस पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है.


शिक्षा मंत्रालय ने आत्महत्या से छात्रों की मौत पर चिंता जाहीर की है. IIT भुवनेश्वर में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में सात घंटे से अधिक समय तक बैठक हुई. इस बैठक में, छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर विस्तार से चर्चा की गई.


शिक्षा मंत्री ने लिया फैसला
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इंजीनियरिंग संस्थानों में भेदभाव के लिए जीरो टोलरेंस का एक मजबूत तंत्र विकसित करने पर बल दिया है. इसके लिए मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए कहा गया है.