बिल्कुल फिट है धमेंद्र, परिवार सहित अमेरिका घुमने गए सन्नी देओल

हाल ही में ये खबर आई थी कि सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र के इलाज के लिए उन्हें US लेकर गए हैं। अब सनी देओल के स्पोक्सपर्सन ने द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया है कि ये रिपोर्ट्स गलत हैं।
उन्होंने बताया कि सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर के साथ US टूर पर गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक देओल परिवार करीब एक महीने तक अमेरिका में छुट्टियां एंजॉय करेगा।
धर्मेंद्र बिल्कुल स्वस्थ हैं: सनी के स्पोक्सपर्सन
स्पोक्सपर्सन के मुताबिक- सनी पाजी धरम जी और अपनी मां के साथ फैमिली ट्रिप पर US गए हैं। धरम जी बिल्कुल स्वस्थ हैं और चिंता की कोई बात नहीं है।
अपने पिता के स्वास्थ और ट्रीटमेंट की खबरें देखकर सनी पाजी थोड़ा परेशान जरूर हुए क्योंकि वो किसी ट्रीटमेंट के लिए नहीं बल्कि US घूमने जा रहे हैं।
बीते दिनों ये दावा किया गया था कि धर्मेंद्र को ऐज-रिलेटेड प्रॉब्लम्स की वजह से ट्रीटमेंट के लिए US ले जाया गया है। धर्मेंद्र 87 साल के हैं। इन रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा था कि जब तक US में धर्मेंद्र का ट्रीटमेंट चलेगा तब तक सनी देओल वहां उनके साथ ही रहेंगे।
300 फिल्मों में काम कर चुके हैं धर्मेंद्र
धर्मेंद्र बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शबाना आजमी के साथ नजर आए थे। इसके अलावा धर्मेंद्र के पास पाइपलाइन में कुछ और प्रोजेक्ट्स भी हैं। धर्मेंद्र ने 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा, हम भी तेरे’ से करियर की शुरुआत की थी। अब तक करीब 300 फिल्मों में काम कर चुके हैं।
ट्रिप के बाद भारत लौटने के बाद जल्द ही देओल परिवार फिल्म अपने 3 पर काम शुरू कर सकता है।