Suryakumar Yadav vs Rashid Khan: प्लेयर ऑफ द मैच तो राशिद खान थे, दे दिया सूर्यकुमार यादव को!
Sat, 13 May 2023
| 
नई दिल्ली: T20 क्रिकेट में शतक जमाना बड़ी बात होती है. शतक मतलब का हीरो बनने की गारंटी. प्लेयर ऑफ द मैच बनने का लाइसेंस हासिल कर लेना. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत में भी यही हुआ. सूर्यकुमार यादव को उनके शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. लेकिन, फिर सवाल उठा कि इस अवॉर्ड के असली हकदार तो राशिद खान थे.
प्लेयर ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव या राशिद खान, इसे लेकर ट्विटर पर बहस छिड़ी. बहस में शामिल लोगों में कुछ पूर्व क्रिकेटरों के अलावा क्रिकेट फैंस भी शामिल रहे. इनकी प्रतिक्रियाओं से रूबरू कराएं, उससे पहले जरा ये बहस उठी ही क्यों उसे जानने के लिए सूर्यकुमार और राशिद के परफॉर्मेन्स पर गौर कर लीजिए.