सीएम दौरे को लेकर टीम बीकेई ने गांवों का दौरा कर किसानों से लिए सुझाव

सिरसा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सिरसा दौरे की सूचना मिलते ही भारतीय किसान एकता बीकेई एक्शन मोड़ में नजर आई। 10 मई, बुधवार को बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र के गांव रघुआना, झोरड़ रोही, थिराज, फग्गू, रोहन, रोड़ी, सुरतिया, झीड़ी गांवों का दौरा करते हुए सीएम के दौरे को लेकर किसानों से विचार-विमर्श किया।
इस दौरान अलग-अलग गांवों के किसानों ने सामूहिक और गांव स्तर की मांगों को सीएम के समक्ष रखने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। लखविंद्र सिंह ने कहा कि हम सदैव ही किसानों और आम जन की समस्याओं को जिला प्रशासन के जरिए सरकार तक पहुंचाने का प्रयत्न करते हैं। परंतु जब संवैधानिक तरीके से हमारी सुनवाई नहीं होती, तभी हमें मजबूरी में अपनी मांगों को सरकार के कानों तक पहुंचाने के लिए धरने प्रदर्शन और संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि इस बार भी सीएम के सिरसा दौरे के दौरान हम जिला प्रशासन से यही उम्मीद करते हैं की जिला प्रशासन मुख्यमंत्री से एक अच्छे माहौल में मुलाकात करवाएगा। जिससे की किसानों और आमजन की समस्याएं उनके सामने रख सकें। औलख ने बताया कि वैसे तो अपनी औढ़ां रैली के दौरान मुख्यमंत्री ने ओटू झील की खुदवाई, नशा मुक्ति केंद्र खोलने को लेकर और डबवाली रैली में गोरीवाला को तहसील का दर्जा देने सहित बहुत बड़ी-बड़ी घोषणाएं की थी, परंतु वे सभी घोषणाएं सिर्फ अखबारों की सुर्खियां बनकर रह गई। अब देखना ये है कि क्या इस बार काम होते हैं या पूर्व की भांति सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही मिलेंगे।