home page

तनाव बरकरार पर इंटरनेट बहाल! अतीक-अशरफ की हत्या के 3 दिन बाद प्रयागराज-कौशांबी में इंटरनेट शुरू

 | 
तनाव बरकरार पर इंटरनेट बहाल! अतीक-अशरफ की हत्या के 3 दिन बाद प्रयागराज-कौशांबी में इंटरनेट शुरू


प्रयागराज:माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बीते शनिवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद पुलिस ने शहर की सुरक्षा बढ़ा दी थी और एहतियातन इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया था. हत्या की घटना को तीन दिन हो गए हैं.पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, शहर में शांतिपूर्ण माहौल है. फिर से इंटरनेट को बहाल कर दिया गया है.


पहले डीएम के यहां से जो आदेश आया था, उसमें आज तक के लिए इसे बंद रखने का निर्देश था. वहीं, कौशाम्बी में भी इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. प्रयागराज के जिन इलाकों में अतीक का दबदबा था, वहां अब भी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहां तनाव अब भी बरकरार है. पुलिस के अधिकारियों ने अतीक-अशरफ की हत्या में शामिल बदमाशों से पूछताछ की है. तीनों बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के बाद भागने की कोशिश नहीं की, इसके बाद पुलिस ने मौके से उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.