कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी से मिला पीडि़त पक्ष

सिरसा। गांव खारिया में कुछ दिन पूर्व हुए विवाद में पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने के विरोध में पीडि़त पक्ष एसपी से मिला आर कार्रवाई की मांग की। शिकायतकर्ता महावीर पुत्र पृथ्वी सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। उसने बताया कि 21 फरवरी को वह खेतों में सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान गांव केही जागना राम, पवन कुमार, राममूर्ति ने मिलकर पहले तो उसके हिस्से का पानी अपने खेतों में तोड़ लिया।
जब उसने विरोध किया तो सभी ने मिलकर उसे पकड़ लिया और मारपीट की। सभी के पास हथियार थे। उसके शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों को आता देखकर आरोपी उसे धमकी देकर मौके से भाग गए। इस संबंध में पुलिस ने 323, 341, 325, 307, 506 सहित विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था, लेकिन अभी तक आरोपी खुलेआम घूम रहे हंै।
आरोपियों से उसे व उसके परिवार को जान माल का खतरा है। वे कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व में भी एसपी व थाना प्रभारी से कई बार मिल चुके हंै, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। पीडि़त परिवार ने पुलिस प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर इस दौरान उसके परिवार के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो उसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा। वहीं एसपी उदय सिंह मीणा ने पीडि़त पक्ष को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसपी से मिलने आए पीडि़त व्यक्ति के साथ गांव के कई गणमान्य मौजूद थे।