The Kerala Story: क्या प्रोपेगेंडा है ‘द केरल स्टोरी’? क्या है फिल्म बनाने का मकसद? जानें अदा शर्मा-सुदिप्तो सेन ने क्या कहा

The Kerala Story Controversy: तमाम विवादों के बीच आज यानी 5 मई को फिल्म द केरल स्टोरी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसकी कहानी में दावा है कि केरल में महिलाओं के धर्म को बदला गया था. उन्हें इस्लाम धर्म कुबूल करवाया गया और फिर उन्हें आतंकी संगठन आईएसआईएस में भेज दिया गया था.
इस फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है और फिल्म के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन हैं. वहीं फिल्म एक्ट्रेस अदा शर्मा अहम किरदार में हैं. जब से फिल्म का ट्रेलर सामने आया है, उसके बाद से इसकी कहानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये फिल्म एक प्रोपेगेंडा फिल्म है. केरल के सीएम पिनरई विजयन का भी कहना है कि फिल्म की कहानी फर्जी है. इन सबके बीच विपुल अमृतलाल शाह, सुदिप्तो सेन और अदा शर्मा ने टीवी 9 के साथ एक खास बातचीत की है और फिल्म के विवाद से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए हैं.