बेटे को गोलियों से बचाते हुए भाग रहे हैं सनी देओल, सामने आया गदर 2 का मोशन पोस्टर

बॉलीवुड के गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक इन दिनों सनी देओल की फिल्म गदर 2 छाई हुई है. अब गदर 2 का नया मोशन पोस्टर जारी किया गया है जिसमें सनी देओल अपने बेटे उत्कर्ष यानि चरणजीत को गोलियों से बचाते हुए भाग रहे हैं. पोस्टर को देखर फैंस का उत्साह और बढ़ गया है. सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 को लेकर काफी बज बना हुआ है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही गदर 2 ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है.
‘गदर 2’ से उत्कर्ष की पहली झलक फिल्म के गाने ‘खैरियत’ में नज़र आई थी जिसमें वो अपने परिवार से दूर पाकिस्तान में फंसा हुआ दिखता है. अब गदर 2 का एक मोशन पोस्टर जारी किया गया है जिसमें तारा सिंह का वही अवतार नज़र आ रहा है जिसे देख फैंस क्रेजी हो जाते हैं. मोशन पोस्टर में सनी देओल अपने बेटे को बॉर्डर से भगाते हुए ले जा रहे हैं. पीछे से गोलियां दागी जा रही हैं और तारा सिंह अपने बेटे जीते के साथ भाग रहे हैं.