home page

सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम में गूंजेगा विद्युत निगम अधिकारियों का कारनामा

 | 
सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम में गूंजेगा विद्युत निगम अधिकारियों का कारनामा


सिरसा। उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, वाली कहावत विद्युत निगम के भ्रष्ट अधिकारियों पर सटीक बैठ रही है। एक तरफ अधिकारी भ्रष्टाचार से मोटी मलाई खा रहे हंै, वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार की पोल खुलने के डर से निगम अधिकारी शिकायतकर्ता के खिलाफ ही झूठी दुव्र्यवहार की शिकायत देकर अपने अधिकारियों को बचाने में लगे हुए हैं।

अधिकारियों की इस कारिस्तानी से परेशान शिकायतकर्ता शहर निवासी गुरलाल सिंह ने इस मामले को सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम में जोर शोर से उठाने का मन बना लिया है। गुरलाल सिंह ने बताया कि निगम के अधिकारी उसपर एफआईआर दर्ज करवा दें, लेकिन जब तक मामले की जांच नहीं होती, वह पीछे हटने वाला नहीं है। विद्युत निगम के अधिकारियों द्वारा शहर के अग्रसैन कॉलोनी में वर्ष 2022 में विद्युत पोल लगाकर एक्सएलपीई केबल लगाई जानी थी। अधिकारियों ने यहां पोल तो खड़े कर दिए, लेकिन जो केबल व अन्य सामान आया था, वो गायब कर दिया।

इतना ही नहीं शहर के भारत नगर स्थित परमार्थ कॉलोनी क्षेत्र में भी विद्युत निगम के अधिकारियों ने बिना एस्टीमेंट के अवैध कॉलोनी में 20-21 विद्युत पोल लगाकर वहां केबल डाल कर छोड़ दी है, जबकि वहां अभी कोई मकान नहीं है। और तो और निगम के एसई को तो अभी तक ये भी पता नहीं है कि ये एरिया किस एसडीओ के अंडर आता है। अब जब अधिकारियों का और कोई बस नहीं चला तो उसके खिलाफ बस स्टेंड चौकी में दुव्र्यवहार की झूठी शिकायत दे डाली। गुरलाल सिंह ने कहा कि इस मामले को वह सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम में पूरे जोर शोर से उठाएगा, ताकि सीएम को अधिकारियों की कारिस्तानी का पता चल सके।