home page

रेल के सफर में भी होगा एडवेंचर, बजट में प्लान होगा ट्रिप, जानिए इसकी खासियत

 | 
रेल के सफर में भी होगा एडवेंचर, बजट में प्लान होगा ट्रिप, जानिए इसकी खासियत


Train Journey In Summer: ट्रेन में ट्रैवल करना शायद ज्यादातर लोगों को पसंद हो लेकिन जब बात गर्मियों के मौसम की आती है, तो लोग लंबी दूरी तय करने के लिए एयर ट्रैवल करना ही पसंद करते हैं. इससे उनका समय तो बचता ही है साथ ही वह गर्मी के प्रभाव से भी बच जाते हैं. लेकिन अगर आप इस बार भी छुट्टियां बिताने के लिए फ्लाइट से जाने की सोच रहे हैं, तो अपना ये प्लान ड्रॉप कर दीजिए. यहां हम आपको कुछ मजेदार ट्रेन जर्नी के बारे में बताएंगे, जिसमें एक बार सफर करने के बाद शायद आप प्लेन को भूल ही जाएं


हिमालयन क्वीन
अगर आप शिमला में हैं तो हिमालयन क्वीन ट्रेन के सफर को भूलकर भी मिस न करें. इस ट्रेन में सफर करने का अपना एक अलग ही एडवेंचर है. शिमला से कालका तक चलने वाली इस रेल के सफर को आप भुला नहीं पाएंगे.