मिडिल क्लास फैमली की फेवरेट हैं ये कारें, मिल जाएं ये फीचर्स तो हो जाए कमाल

कुछ कार अपने डिजाइन और कीमत को लेकर काफी बेहतर हैं या ये कहें कि इन कार को एक मिडिल क्लास यूजर्स भी अफॉर्ड कर सकता है. इन्हें खरीदने के लिए उसे ज्यादा सोचना नहीं पड़ता है. ऐसे में इन कार में लोग अक्सर एक उम्मीद भी रखते हैं कि इन कार की परफॉर्मेंस और भी ज्यादा बेहतर होती तो ज्यादा अच्छा होता. इन कारों कोई खरीदना चाहता है तो एक बार इसकी परफॉर्मेंस को देखकर सोच में पड़ जाता है. कम कीमत और स्टाइलिश लुक की वजह से ये कार काफी पॉप्युलर हैं.
यहां हम उन कार की लिस्ट लेकर आएं हैं जो डिजाइन में शानदार है और पॉकेट फ्रैंडली भी हैं लेकिन ये कार परफॉर्मेंस के मामले में थोड़ा अपग्रेड की डिमांड करती हैं. वहीं इन कारों को अगले साल तक अपडेट किया जाना है. ऐसे में उम्मीद है ये कारें पहले से बेहतर परफॉर्म करेंगी.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट: स्मूथ ट्रांसमिशन
ये एक बेहतरीन कार है इस कार में एक पावरफुल इंजन और ये स्मूथ ट्रांसमिशन के साथ आती है. लेकिन अभी भी इसमें कुछ कमियां हैं जो एक कस्टमर को पूरी तरह सेटिस्फाइड नहीं करती है. ये लंबे सफर के लिए ज्यादा कंफर्टेबल ऑप्शन नहीं होता है. लेकिन अगर आप कोई बजट कार लेना चाहते हैं तो ये बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है.