क्लासरूम, मॉर्निंग असेंबली समेत स्कूलों में होंगे ये बदलाव, जानें क्या हैं NCF के बड़े सुझाव?

NCF Draft: नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (NCF) का ड्राफ्ट जारी होने के बाद से ही इस बात की चर्चा हो रही है कि अगले साल से एजुकेशन सिस्टम पूरी तरह से बदल जाएगा. पिछले कुछ दिनों से लगातार इसकी चर्चा हो रही है. एनसीएफ में कहा गया है कि सेकेंडरी स्टेज पर मल्टीडिसीप्लिनरी एजुकेशन होनी चाहिए, मतलब एक साथ कई विषयों को पढ़ने की आजादी. साथ ही साल में दो बार बोर्ड एग्जाम और 12वीं में सेमेस्टर सिस्टम कुछ ऐसे प्रस्ताव हैं, जिसकी जानकारी एनसीएफ में दी गई है.
हालांकि, स्कूल एजुकेशन सिस्टम को पूरी तरह से बदलने का सुझाव देने के अलावा एनसीएफ में कई सारी ऐसी बातें भी बताई गई हैं, जो क्लासरूम का पूरा चेहरा ही बदल लेंगी. इसमें स्कूल में होने वाले बदलावों की भी जानकारी दी गई है. आइए जानते हैं कि क्लासरूम से लेकर स्कूल असेंबली तक में क्या-क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं.