home page

तीन दिनों में तीन टीवी स्टार की मौत, किसी की बाथरूम में तो किसी की होटल में मिली लाश

 | 
तीन दिनों में तीन टीवी स्टार की मौत, किसी की बाथरूम में तो किसी की होटल में मिली लाश


मनोरंजन की दुनिया को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. पिछले तीन में इंडस्ट्री को तीसरा बड़ा धक्का पहुंचा है. आदित्य सिंह राजपूत और वैभवी उपाध्याय के बाद अब एक्टर नितेश पांडे भी इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी अदाकारी का दम दिखा चुके नितेश पांडे अब नहीं रहे. नितेश की लाश इगतपुरी के एक होटल से मिली है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांट में जुट गई है.


पुलिस के मुताबिक नितेश की लाश होटल से मिली है इसलिए इसकी जांच होना जरूरी है. एक्टर की लाश पुलिस ने पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजी है. शुरुआती जांच की माने तो नितेश की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है. पुलिस होटल के लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ कि तो पता चला कि नितेश अक्सर इगतपुरी आया करते थे. एक्टर वहां अपनी स्टोरी लिखने के लिए जाते थे.