Tipu Sultan Film: टीपू सुल्तान पर बनने जा रही है फिल्म, पहले भी बनी है सीरीज, रही थी पॉपुलर
May 5, 2023, 06:55 IST
| 
Tipu Sultan Series: अटल, स्वातंत्र्यवीर सावरकर, बाल शिवाजी और पीएम नरेंद्र मोदी जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके है फिल्म प्रोड्यूसर संदीप सिंह अब रशमी शर्मा के साथ मिलकर मैसूर के शासक टीपू सुल्तान पर फिल्म बना रहे हैं. गुरुवार को एक वीडियो जारी करते हुए ‘टीपू’ फिल्म की घोषणा की गई है.
जो अनाउंसमेंट वीडियो सामने आया है उसमें टीपू सुल्तान को एक कट्टर शासक के तौर पर दिखाया गया है. वीडियो में 8 हजार मंदिरें और चर्च तोड़ने और 40 लाख हिंदूओं को इस्लाम में धर्म बदलने जैसे दावे किए गए हैं. दावा ये भी है कि हिंदूओं को बीफ खाने के लिए भी मजबूर किया गया था. अभी सिर्फ इस फिल्म की घोषणा हुई है. हालांकि ऐलान के साथ ही इस फिल्म की चर्चा होने शुरू हो गई है.