home page

IGNOU में निकली टाइपिस्ट की वैकेंसी, सैलरी 60 हजार से ज्यादा, जानें कैसे करना है अप्लाई

Typist vacancy in IGNOU, salary more than 60 thousand, know how to apply
 | 
Typist vacancy in IGNOU, salary more than 60 thousand, know how to apply


IGNOU 2023: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट (JAT) 2023 की वैकेंसी निकली है. दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने योग्य और इच्छुक युवाओं से टाइपिस्ट के पद पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. ये भर्ती नॉन-टीचिंग पोस्ट के लिए है. एनटीए की तरफ से भर्ती नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. युवाओं को बताया जाता है कि इस Sarkari Naukri के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट के पद पर आवेदन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है. इस पद पर कुल मिलाकर 200 लोगों की नियुक्ति की जाएगी. IGNOU में जिन युवाओं की भर्ती टाइपिस्ट के पद पर होगी, उन्हें हर महीने 19,900-63,200 रुपये सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा भी उन्हें अन्य कई तरह के भत्ते दिए जाएंगे. आइए इस भर्ती के बारे में और चीजें जानते हैं, जैसे एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया क्या है और कैसे अप्लाई करना है.


क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया?
जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के पद पर अप्लाई करने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है. अगर आयु सीमा की बात करें, तो इस पद पर अप्लाई करने के लिए युवाओं की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. नियमों के आधार पर रिजर्व कैटेगरी के युवाओं को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.

टाइपिस्ट के पद पर नियुक्त होने के लिए टाइपिंग का टेस्ट भी देना होगा. अगर टाइपिंग टेस्ट की बात करें, तो आपकी अंग्रेजी की टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. वहीं, हिंदी की टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट होने की जरूरत है