home page

UGC ने NMIMS के ऑनलाइन, ओपन और डिस्टेंस लर्निंग कोर्स पर लगाई रोक, जानें कारण

UGC bans online, open and distance learning courses of NMIMS, know the reason
 | 
UGC ने NMIMS के ऑनलाइन, ओपन और डिस्टेंस लर्निंग कोर्स पर लगाई रोक, जानें कारण


UGC Notice: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (Narsee Monjee Institute of Management Studies) को जनवरी-फरवरी 2023, जुलाई-अगस्त 2023 और जनवरी-फरवरी 2024 सत्रों के लिए ओपन और दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन कार्यक्रमों की पेशकश करने से प्रतिबंधित कर दिया है. यह रोक यूजीसी ने संस्थान की ओर से नियमों का उल्लंघन करने के कारण लगाया है.


वहीं आयोग ने छात्रों को अलर्ट किया है कि वे संस्थान के किसी भी ऑनलाइन और ओपन एवं दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रम में प्रवेश न लें.आधिकारिक अधिसूचना में यूजीसी ने कहा कि नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एनएमआईएमएस), महाराष्ट्र ने यूजीसी के नियमों का पालन नहीं किया है. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ugc.gov.in पर इस संबंध में नोटिस भी जारी किया है.