home page

UGC CU Chayan: सेंट्रल यूनिवर्सिटी में फैकल्टी भर्ती के लिए पोर्टल लॉन्च, खाली है 31 फीसदी सीटें

 | 
UGC CU Chayan: सेंट्रल यूनिवर्सिटी में फैकल्टी भर्ती के लिए पोर्टल लॉन्च, खाली है 31 फीसदी सीटें


UGC Launched CU Chayan Portal: सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों को भरने के लिए यूजीसी ने शानदार प्लान तैयार किया है. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की ओर से Central University में फैक्लटी भर्ती के लिए CU Chayan Portal लॉन्च किया है. बता दें कि लोकसभा में केंद्र सरकार ने हाल ही में बताया था कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी में लगभग 31 प्रतिशत पद खाली हैं.


यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार, जिन्होंने पोर्टल curec.samarth.ac.in लॉन्च किया, ने कहा कि आवेदकों और विश्वविद्यालयों दोनों को इससे लाभ होगा. यह सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में नौकरी की एक लिस्ट देगा और आवेदन करने के लिए एक सरल इंटरफेस प्रदान करेगा.