UKPSC वन रक्षक परीक्षा की आंसर-की जारी, इस डेट से दर्ज कराएं आपत्ति
Answer key of UKPSC Forest Guard exam released, file objection from this date
Apr 18, 2023, 08:59 IST
| 
UKPSC Forest Guard Answer Key 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड वन रक्षक परीक्षा 2022 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. अभ्यर्थी यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in के जरिए इसे चेक कर सकते हैं. आंसर-की ए, बी, सी और डी सीरीज के लिए सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन और उत्तराखंड ज्ञान के लिए जारी की गई है.
परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी जारी प्रोविजनल आंसर-की पर 18 अप्रैल से 24 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन मोड के जरिए अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने वाले अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न 50 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा. इस पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट घोषित किया जाएगा.