home page

हरियाणा उदय" कार्यक्रम के अंतर्गत महिला थाना डबवाली प्रभारी इंस्पेक्टर सीमा ने स्कूली छात्र-छात्राओं को नशा,साइबर क्राइम व महिला महिला विरुद्ध अपराधों बारे जागरूक किया ।

 | 
सदन में सीएम की भाषा अलोकतांत्रिक, अहंकार की बू आती है: कुमारी सैलजा

सिरसा

"हरियाणा उदय" कार्यक्रम के तहत जिला की डबवाली महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सीमा सोढ़ी ने आज नव प्रगति सीनियर सेकेंडरी स्कूल डबवाली में स्कूली छात्र-छात्राओं को नशा,साइबर क्राइम व महिला विरुद्ध अपराधों के बारे में जागरूक किया । इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सीमा ने कहा कि नशा अपराध की जड़ है,इसलिए नशे जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए हम सबको आगे आना होगा ।

उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि विद्यार्थी देश का उज्जवल भविष्य है,इसलिए नशे जैसी बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए  जा रहे  विशेष अभियान में बढ़चढ़  कर भाग  लें । इस अवसर पर उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं व स्टाफ सदस्यों को साइबर क्राइम बारे जागरुक करते हुए महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए कहा कि व्हाट्सएप या ई-मेल पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक को न खोलें और बैंक संबधी किसी भी प्रकार की जानकारी सांझा न करें, क्योंकि ऐसा करने से वे साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं,इसलिए लोगों को अपने ई-मेल या वाट्सएप पर ऐसे लिंक पर क्लिक करते समय आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए ।डबवाली महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सीमा सोढी ने कहा कि आपके साथ किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी हो जाती है तो तुंरत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल बेवसाइट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

इसके अलावा आप किसी नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डेस्क की भी मदद ले सकते है ताकि आप साइबर फ्रॉड से बच सकें। उन्होंने स्कूली बच्चों को महिला विरुद्ध अपराधों के बारे में जानकारी देते गुड टच - बड टच के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए छात्राओं से कहा कि यदि भविष्य में किसी के साथ अप्रिय घटनाएं होती है तो निसंकोच तुरंत स्कूल स्टाफ याघ पुलिस को सूचना दें ।  इस अवसर पर डबवाली महिला थाना प्रभारी ने स्कूली छात्राओं को महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें आत्मरक्षा के भी टिप्स दिए।