किस कानून के तहत मणिपुर की कानून-व्यवस्था केंद्र के हाथ में आ गई? जानें हर सवाल के जवाब
Tue, 9 May 2023
| 
प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स पर पकड़ बनानी जरूरी है. हाल ही में मणिपुर राज्य से हिंसा की घटना सामने आई. इस घटना के बाद वहां की पूरी कानून व्यनस्था केंद्र सरकार के हाथ में आ गई. यह कैसे हुआ और इसके लिए कानून में क्या प्रावधान हैं? ऐसे सवालों का जवाब इस आर्टिकल में देख सकते हैं.
मणिपुर में विशेष रूप से संविधान की धारा 371 सी लागू है. यह कानून वहां के पहाड़ी जिलों में रहने वाले लोगों को विशेष अधिकार देता है. ये सभी ट्राइबल आबादी माने जाते हैं. इस इलाके में कोई भी बाहरी व्यक्ति जमीन नहीं खरीद सकता.