home page

Uniform National Policy: छात्राओं के लिए बनेगी देशभर में ‘यूनिफॉर्म नेशनल पॉलिसी’! जानिए ये क्या है

Uniform National Policy: 'Uniform National Policy' will be made for girl students across the country! know what is this
 | 
Uniform National Policy: 'Uniform National Policy' will be made for girl students across the country! know what is this

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ बातचीत के बाद केंद्र सरकार एक ‘यूनिफॉर्म नेशनल पॉलिसी’ तैयार कर सकती है. इस पॉलिसी को इसलिए तैयार किया जाए, ताकि स्कूलों में छात्राओं को सैनिटरी पैड, वेंडिंग और डिस्पोजल मैकेनिज्म और स्पेशल वॉशरूम की सुविधा दी जा सके. इसके जरिए पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई सुनिश्चित की जा सकेगी. Supreme Court ने कहा कि ये मामला सार्वजनिक हित से जुड़ा हुआ है.


चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने कहा कि ये बहुत की उचित होगा, अगर केंद्र सरकार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ मौजूदा परिस्थितियों के आधार पर राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए यूनिफॉर्म नेशनल पॉलिसी बनाने का काम करे. अदालत ने कहा कि यह मुद्दा जनहित में है. शीर्ष अदालत ने सरकारी सहायता प्राप्त और आवासीय स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए साफ-सफाई और मासिक धर्म स्वच्छता की जरूरत पर रोशनी डाली.