UP IPS Transfer: IAS के बाद IPS अफसरों के तबादले, प्रशांत कुमार का बढ़ा कद ;देखें लिस्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार रात 8 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किया. जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस विभाग के 12 अधिकारी जिसमें चार डीजी और आठ एडीजी रैंक के अफसर शामिल हैं उनका ट्रांसफर किया गया है. सरकार ने स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार को अतिरिक्त जिम्मेदारी देते हुए स्टेट एसआईटी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया है. इसी के ही साथ इसे पहले स्टेट एसआईटी संभाल रही डीजी रेणुका मिश्रा को डीजी प्रशिक्षण बनाया गया है.
इसी के ही साथ IPS तनुज श्रीवास्तव पुलिस महानिदेशक रूल्स एवं मैनुअल की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उन्हे अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. दरअसल वर्तमान में चंद्र प्रकाश विशेष जांच देख रहे हैं, लेकिन वो 30 जून को रिटायर हो जाएंगे. जिसके बाद तनुज श्रीवास्तव अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. डॉ. संजय एम तरडे महानिदेशक टेलीकॉम की जिम्मेदारी दी गई है. IPS दीपेश जुनेजा को अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन बनाया गया है. वही सुनील कुमार गुप्ता को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई है.