home page

UP: स्कूल या मजदूरी की पाठशाला? मास्टर साहब ने कड़ी धूप में 3 किलोमीटर दूर से मंगाई मिट्टी

 | 
UP: स्कूल या मजदूरी की पाठशाला? मास्टर साहब ने कड़ी धूप में 3 किलोमीटर दूर से मंगाई मिट्टी


UP Government School: हाथरस जिले के सासनी ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 के एक अध्यापक द्वारा बच्चों पर बर्बरता का मामला सामने आया है. कड़ी धूप में मासूम बच्चों से पढ़ाई की जगह मजदूरी कराते हुए तपती धूप में कई किलोमीटर से मिट्टी ढुलाई का काम कराया गया है. इतना ही नहीं जब एक मीडियाकर्मी ने इस कार्य को लेकर बच्चो से सम्बंधित टीचर से सवाल किए, तो टीचर ने मीडियाकर्मी का फोन छीनते हुए उससे अभद्रता की गई.


आपको बता दें कि हाथरस जिले के सासनी तहसील क्षेत्र में सासनी ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 के अध्यापक नरेंद्र कुमार द्वारा छात्रों से मजदूरी कराया जा रहा है. मामला सामने आने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.