Upcoming Skoda Electric Car : 6 नई इलेक्ट्रिक कार 2026 तक लॉन्च करेगी स्कोडा, इस साल लॉन्च करेगी स्कोडा माइल्ड हाईब्रिड इंजन के साथ सुपर्ब और कोडिएक
Updated: Apr 30, 2023, 15:20 IST
| 
चेक गणराज्य की कार मैकर कंपनी SKODA ऑटो ने अपने फ्यूचर प्लान भी शेयर किए हैं। इसके तहत 2026 तक 6 नई इलेक्ट्रिक कार INDIAN MARKET में लॉन्च करेगी। कंपनी साल के अंत में अपने LINEUP में शामिल सुपर्ब और कोडिएक का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च करेगी।
स्कोडा ने अपने 'लेट्स एक्सप्लोर' EVENT में दोनों कारों के सिल्हूट इमेज जारी किए हैं। इसमें कंपनी के दोनों फ्लैगशिप MODAL में किए गए कुछ अपडेट्स सामने आए हैं। दोनों MODALS में स्लीक LED हेडलाइट्स और स्लीक एक्सटीरियर LED टेललैंप्स नजर आ रहे हैं। COMPANY ने दोनों कारों में मिलने वाले पावरट्रेन OPTIONS की भी जानकारी दी है।