home page

ऑस्ट्रेलिया में युद्धाभ्यास के दौरान अमेरिकी मिलिट्री का वी-22 ऑस्प्रे हेलिकॉप्टर क्रैश

 | 
V-22 Osprey helicopter crashes

Newz World Hindi's

ऑस्ट्रेलिया में युद्धाभ्यास के दौरान अमेरिकी मिलिट्री का वी-22 ऑस्प्रे हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें 20 सैनिक सवार बताए गए हैं। इन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ऑस्ट्रेलिया की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 4 सैनिकों को बचाया गया है। इनमें एक की हालत गंभीर है।

हादसा स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर डार्विन आईलैंड के तट पर हुआ। मिलिट्री एक्सरसाइज में फिलिपींस और इंडोनेशिया भी शामिल थे। ये अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास है। इस युद्धाभ्यास में 150 अमेरिकी सैनिक हिस्सा ले रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के डिफेंस फोर्स के मुताबिक क्रैश हुए हेलिकॉप्टर में सभी सैनिक अमेरिकी थे।