home page

वामिका गब्बी का जुबली वेब सीरीज में दिखा जलवा, 13 साल की उम्र में शाहिद की जब वी मेट से किया था करियर शुरू

Vamika Gabbi sizzles in Jubilee web series, started her career at the age of 13 with Shahid's Jab We Met
 | 
Vamika Gabbi sizzles in Jubilee web series, started her career at the age of 13 with Shahid's Jab We Met


Jubilee Actress Wamiqa Gabbi: विक्रमादित्य मोटवानी कई सारी शानदार फिल्में बनाने के लिए जाने जाते रहे हैं. उड़ान, लुटेरे और ट्रैप्ड जैसी फिल्में बना चुके विक्रामादित्य अब सिनेमा के इतिहास के बैकड्रॉप पर बनी जुबली नाम की एक वेब सीरीज लेकर आए हैं. इस वेब सीरीज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसकी कास्टिंग की भी हर तरफ बात की जा रही है जिसमें वामिका गब्बी का नाम भी शामिल है.


वामिका गब्बी ने इस वेब सीरीज में निलोफर का रोल प्ले किया है. उनका किरदार एक ऐसी लड़की का किरदार है जो गुमराह है लेकिन उस राह पर भी भटकना नहीं चाहती. वो खूब अय्याशी करती है लेकिन उसे जीवन के वो सारे दांव-पेंच आते हैं जो उसे कभी डाउन नहीं होने देते. लेकिन जय खन्ना का रोल प्ले करने वाले सिद्धांथ गुप्ता से जब वो मिलती है तो उसे एक अच्छे साथी के तौर पर पाती है. विभाजन के दौर में निलोफर ठगी के जाल में भी फंसती है और एक नए माहौल में अपने अस्तित्व की लड़ाई अपने तरह से लड़ती है.