VIDEO: नींबू-मिर्च लगाकर कीड़े खा गया शख्स, देखते ही लोगों को आने लगी उल्टी

Strange News: दुनिया में खाने-पीने के शौकीन लोगों की कोई कमी नहीं है. ऐसे लोगों से दुनिया भरी पड़ी है, जो शायद सिर्फ खाने के लिए ही जीते हैं. वो कहा जाता है ना कि कुछ लोग जीने के लिए खाते हैं तो कुछ खाने के लिए जीते हैं. ऐसे लोगों का ध्यान ज्यादातर खाने पर ही लगा रहता है. उनके मन में 24 घंटे खाना ही घूमता रहता है और ऐसे में जब उनके सामने खाना आता है तो वो उसपर टूट पड़ते हैं, जैसे उन्हें कभी खाना मिला ही न हो. आपने ऐसे भी बहुत से लोग देखे होंगे, जिन्हें अजीबोगरीब चीजें खाने का शौक होता है. आजकल ऐसे ही एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख कर लोग हैरान हैं.
दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स नींबू-मिर्च लगाकर बड़े-बड़े कीड़े खाता नजर आता है, जैसे वो तले हुए पकौड़े खा रहा हो. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स के सामने एक बड़ी सी थाली रखी हुई है, जिसमें एक कटोरे में मिर्च का घोल है तो वहीं प्लेट में कुछ नींबू के टुकड़े और कुछ कीड़े भी मौजूद हैं. इस दौरान शख्स एक कीड़े को प्लेट से उठाता है और उसपर एक चम्मच मिर्च का घोल डालता है, फिर उसे मजे से खाने लगता है. कीड़े को खाकर उसने जो रिएक्शन दिया है, वो तो एकदम गजब है. शख्स के मुताबिक, कीड़ा बहुत स्वादिष्ट है और उसे खाकर उसे बेहद खुशी हुई.