home page

VIDEO: पंख फैलाकर कबूतर ने एकसाथ मारे कई बैकफ्लिप, स्टंट देखकर टाइगर श्रॉफ भी रह जाएंगे दंग!

VIDEO: Pigeon did many backflips simultaneously by spreading wings, Tiger Shroff will also be stunned to see the stunt!
 | 
VIDEO: Pigeon did many backflips simultaneously by spreading wings, Tiger Shroff will also be stunned to see the stunt!


अगर देखा जाए तो इंटरनेट पर पशु-पक्षी के वीडियोज का अपना अलग ही जलवा है. यहां आए दिन पशु-पक्षी से जुड़ा कोई वीडियो आपको देखने को मिल ही जाएगा. ये वीडियोज कई बार ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हम हैरान रह जाते हैं तो वहीं कई बार हमारी नजरों के सामने ऐसे वीडियो आ जाते हैं जिनसे हम चाहकर अपनी नजरें नहीं पाते क्योंकि ऐसे वीडियोज बड़े ही मनमोहक होते हैं. इसी कड़ी में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच चर्चा में है. जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. ये वीडियो एक कबूतर है, जो अपने आप ही गजब तरीके का स्टंट करता नजर आ रहा है. यकिन मानिए ये वीडियो आपको हैरान कर सकता है.


पक्षी को उड़ता देखना हर किसी को पसंद है. जब कोई परिंदा आसमान की ऊंचाई में उड़ान भरता है तो बस मन केवल उसे देखने को ही करता रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं पक्षी जितनी अच्छी उड़ान भरते हैं उतना ही अच्छा स्टंट भी करते हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों देखने को मिला जिसमे एक पक्षी का हैरतअंगेज स्टंट करता हुआ दिख रहा है. कबूतर के हैरान करने वाले स्टंट को देखकर यूजर्स उसकी तुलना जैकीचैन और टाइगर श्रॉफ से कम्पेयर कर रहे हैं.