home page

VIDEO: रोहित शर्मा ने एयरपोर्ट पर किया डांस, भारत पहुंचने पर 5 गाड़ियों में निकली टीम इंडिया की सवारी

 | 
VIDEO: रोहित शर्मा ने एयरपोर्ट पर किया डांस, भारत पहुंचने पर 5 गाड़ियों में निकली टीम इंडिया की सवारी


टीम जब जीतेगी तो कप्तान तो झूमेगा ही. वो नाचेगा, गाएगा. और रोहित शर्मा ने भी यही किया. एशिया कप का चैंपियन बनने के बाद कप्तान साहेब के कदम जब मुंबई के कलिंगा एयरपोर्ट पर पड़े तो पत्रकारों की मौजूदगी में उनके कदम थिरकने से रुक नहीं सके. खैर, रोहित के इस डांस की चर्चा करेंगे लेकिन, उससे पहले जरा ये जान लीजिए कि उनके साथ और कौन-कौन से खिलाड़ी कोलंबो से फ्लाइट पकड़कर मुंबई पहुंचे. रोहित के अलावा विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, इशान किशन और श्रेयस अय्यर भी मुंबई में लैंड करने वाले खिलाड़ियों में रहे.


बता दें कि एशिया कप का फाइनल खत्म होने के बाद टीम इंडिया श्रीलंका से भारत के लिए रवाना हो गई. सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर के रास्ते गए, जिसमें मुंबई वाले खिलाड़ियों का वीडियो सामने आया है. 18 सितंबर के तड़के भारतीय क्रिकेटर्स मुंबई पहुंचे.


 

5 गाड़ियों में एयरपोर्ट से निकले टीम इंडिया के खिलाड़ी
अब सवाल है कि इन खिलाड़ियों के मुंबई पहुंचने पर क्या हुआ? तो जैसे ही भारतीय क्रिकेटर्स मुंबई के कलिंगा एयरपोर्ट पहुंचे, वहां से ये अपनी-अपनी गाड़ियों में सवार होकर घरों की ओर निकले. एयरपोर्ट से कुल 5 गाड़ियां निकली, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी बैठे थे.

आगे-आगे विराट कोहली, पीछे-पीछे रोहित शर्मा!
विराट कोहली एयरपोर्ट से गाड़ी में सवार होकर घर की ओर निकलने वाले पहले खिलाड़ी रहे. उनके बाद श्रेयस अय्यर की गाड़ी निकली. अय्यर ने तो खुद ही ड्राइव भी किया. अय्यर की तरह हार्दिक पंड्या भी खुद ही ड्राइविंग करते हुए रवाना हुए. साथ में इशान किशन को अपनी ही गाड़ी में लिफ्ट भी दिया. हार्दिक के ही पीछे-पीछे एक गाड़ी और निकली. सारे खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से रवाना करने के बाद अब बारी थी रोहित शर्मा के निकलने की.

रोहित ने किया डांस, खिंचाई फोटो
रोहित को निकलने में थोड़ा वक्त लग गया क्योंकि पत्रकारों और फैंस ने उन्हें घेर लिया. उनसे फोटो खिंचाने का आग्रह करने लगे. रोहित ने पहले तो सोचा कि इससे बचा जाए. इसके लिए उन्होंने कार में बैठने से पहले भांगड़ा स्टेप भी किए. उनके डांस ने लोगों का मनोरंजन तो किया लेकिन वो उनके साथ फोटो खिंचाने वाली बात नहीं भूले. आखिर में कप्तान साहेब को जनता-जनार्दन की इच्छा पूरी करनी ही पड़ी. रोहित ने सबके साथ सेल्फी ली और फोटो खिंचाए.


भारत ने 10 विकेट से जीता एशिया कप फाइनल
जहां तक एशिया कप फाइनल की बात है तो वहां क्या हुआ ये अब जगजाहिर है.भारत ने एशिया कप फाइनल 10 विकेट से जीता. ये उसका 8वां एशिया कप खिताब है. भारत की इस जीत के हीरो मोहम्मद सिराज रहे, जिनके एक के बाद एक अटैक के चलते श्रीलंका 50 रन से ज्यादा नहीं बना सका.