home page

Video: क्लीन शेव लुक में दिखे सैफ अली खान, करीना और बच्चों के साथ अफ्रीका से लौटे

Video: Saif Ali Khan, seen in a clean shaven look, returned from Africa with Kareena and children
 | 
Video: Saif Ali Khan, seen in a clean shaven look, returned from Africa with Kareena and children

Saif Ali Khan Clean Shaved: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान 52 साल के हो चुके हैं. हालांकि अब भी वो अपने लुक को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते हैं. वो आज भी काफी हैंडसम दिखते हैं. वहीं अब उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वो क्लीन शेव में नजर आ रहे हैं. वहीं ये लुक भी उनपर काफी जच रहा है.


हाल ही में सैफ अली खान, पत्नी करीना कपूर और अपने दोनों बच्चों के साथ वेकेशन एंजॉय करने अफ्रीका गए थे, जहां जाने के बाद उन्होंने क्लीव शेव कर लिया था, जिसकी एक तस्वीर करीना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी, जो अब काफी ज्यादा वायरल है. फोटो में सैफ जींस और स्वेट शर्ट पहने नजर आ रहे हैं और इस लुक में खूब जच रहे हैं.

Saif Clean Shave

अफ्रीका से लौटे सैफ-करीना

बीती रात सैफ अली खान और करीना कपूर अपने बच्चों के साथ छुट्टियां मनाकर मुंबई वापस लौटे. वहीं ये सभी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. उस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जो सैफ अली खान के लुक की वजह से काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है. सैफ अली खान का क्लीन शेव लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि बिना डाढ़ी के सैफ अली खान और भी ज्यादा जवान दिख रहे हैं.


सैफ और करीना कपूर का वर्कफ्रंट

बहरहाल, अगर बात की जाए सैफ अली खान और करीना कपूर के वर्कफ्रंट की तो सैफ आखिरी बार ऋतिक रोशन के साथ पिछले साल रिलीज हुई फिल्म विक्रम वेधा में नजर आए थे. वहीं उनकी अगली फिल्म आदिपुरुष है, जिसमें वो नेगेटिव रोल में दिखेंगे. फिल्म में प्रभास और कृति सेनन अहम भूमिका में होंगे. ये फिल्म लंबे समय से चर्चा में है. वहीं करीना जल्द ही द क्रू की शूटिंग शुरू करने वाली हैं.