home page

VIRAL VIDEO: फेरों से पहले पंडित जी ने कह दी ऐसी बात, दूल्हे का बना मुंह और दुल्हन ने खुशी में किया हूटिंग

VIRAL VIDEO: Pandit ji said such a thing before the rounds, the groom's face was made and the bride hooted in happiness
 | 
VIRAL VIDEO: Pandit ji said such a thing before the rounds, the groom's face was made and the bride hooted in happiness


शादी अगर देखा जाए तो एक शब्द है जिस पर तमाम तरह की किताबें और ग्रंथ लिखी जा चुकी है. लेकिन समझने वाले आज भी इसे ‘लड्डू’ या ‘आफत’ ही मानते हैं. वहीं कई लोग ऐसे होते हैं जो इसे सात जन्मों का बंधन कहते हैं तो कोई इसे दो आत्माओं का मिलन कह देता है. लेकिन शादी की असली परिभाषा क्या है ये मंडप में पता चलता है जब पंडित वचनों पर ज्ञान देते हैं. लेकिन कई बार पंडित जी भी कुछ ऐसा बोल जाते हैं. जिससे मामला चर्चा का विषय बन जाता है. ऐसा ही एक पंडित जी इन दिनों चर्चा में है.


जैसा कि हम सभी जानते हैं अपने यहां शादी समारोह में कई बार चीजें ऐसी हो जाती है जो दूल्हा-दुल्हन को हमेशा के लिए याद रह जाती है. अब वायरल हो रहे पंडित जी के इस वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें रस्मों के दैरान पंडित जी कुछ ऐसा कह देते हैं कि जिससे वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. खासकर दूल्हा-दुल्हन…यकीन मानिए, शादी समारोह का ये वीडियो है तो कुछ ही सेकेंड का लेकिन आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है.