Virat Kohli-MS Dhoni VIDEO: एमएस धोनी से मिलकर हार का गम भूले विराट कोहली, मैच के बाद खूब लगे ठहाके
Virat Kohli-MS Dhoni VIDEO: Virat Kohli forgets the sorrow of defeat by meeting MS Dhoni, laughs a lot after the match
Tue, 18 Apr 2023
| 
नई दिल्ली: बॉलीवुड का वो गाना तो आपने सुना ही होगा- हम तो भई जैसे हैं वैसे रहेंगे… तो बस वैसे ही हैं एमएस धोनी और विराट कोहली भी. इनमें से एक अगर हिंदुस्तान का दिल है तो दूसरा धड़कन. क्रिकेट को धर्म समझने वाले देश की दोनों हैं पसंद. ऐसे में जब चिन्नास्वामी स्टेडियम पर दोनों कैमरे की एक ही फ्रेम में समा गए तो तस्वीर वायरल हो गई.
बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम पर जब धोनी और विराट साथ-साथ बात करते दिखाई दिए, तो फिर भला मैच की बात कौन करता है. कैमरे का सारा फोकस इन्हीं दोनों पर आकर मानों थम सा गया. कमेंटेटर भी मैच की बातें कम इनकी ज्यादा करने लगे.