home page

Volkswagen Tayron: फॉक्सवैगन भारत में लाएगी नई SUV, कुल 7 लोग कर सकेंगे सवारी

 | 
Volkswagen Tayron: फॉक्सवैगन भारत में लाएगी नई SUV, कुल 7 लोग कर सकेंगे सवारी


दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी फॉक्सवैगन एक नई थ्री-रो एसयूवी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. अपकमिंग एसयूवी का नाम Volkswagen Tayron है और इसमें 7 लोग बैठकर सफर कर पाएंगे. कंपनी नई एसयूवी कार को Skoda Kodiaq के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल के साथ तैयार करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेरॉन एसयूवी को मौजूदा 7 सीटर टिगुआन ऑलस्पेस के रिप्लेसमेंट के तौर पर पेश किया जाएगा. हालांकि, नई कार और 5 सीटर टिगुआन के बीच काफी अंतर होगा.


फॉक्सवैगन की अपकमिंग एसयूवी कार को इंडिया में भी लॉन्च किया जा सकता है. देश में टिगुआन ऑलस्पेस को 2020 में पेश किया गया था. हालांकि, इस कार को केवल इंपोर्ट ही कराया जा सकता था. दूसरी तरफ, टेरॉन को देश में असेंबल किया जा सकता है. यानी इस कार को CKD रूट से लाने की उम्मीद है.