home page

Watch: यहां लोगों के घरों और दुकानों के बीच से गुजरती है ट्रेन! आप भी देखिए ये नजारा

Watch: Here the train passes between people's houses and shops! You also see this view
 | 
Watch: Here the train passes between people's houses and shops! You also see this view


Hanoi Train Street: हनोई के बारे में बात करते हुए सबसे पहले आपको यहां के अगरबत्ती बनाने वाले गांव की याद आती होगी. लेकिन हनोई सिर्फ इसी वजह से ही पूरी दुनिया में फेमस नहीं है. इसकी एक और खास वजह भी है. हनोई में एक फेमस ट्रेन स्ट्रीट भी है, जो लोगों के घरों और गांवों के बीचो बीच होकर गुजरती है. कुछ जगहों पर रेलवे ट्रैक की घर से दूरी इतनी कम है कि यहां ट्रेन के निकलने से पहले लोगों को अपने गेट बंद करने पड़ते हैं.


लेकिन ये जगह वियतनाम के सबसे यूनिक डेस्टिनेशन में एक है, यही वजह है कि ये ट्रेन स्ट्रीट पूरी दुनिया में फेमस है. आइए आज आपको इस ट्रेन स्ट्रीट के बारे में बताते हैं.


ट्रेन स्ट्रीट बनीं टूरिस्ट स्पॉट
ये जगह लंबे समय से हनोई का सबसे फेवरेट टूरिस्ट प्लेस रहा है. यहां जो भी आता है, बिना सेल्फी के नहीं जाता है. लेकिन कभी-कभीयहां आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ जाती है, जो पटरियों पर बैठकर या रेल ट्रैक पर लेटकर पोज देते हुए फोटोग्राफी कराना पसंद करते हैं. सबसे खास बात ये है कि यहां रहने वाले लोग ट्रेन के आने के पहले ही अपने सामान को हटा लेते हैं और ये चीज दिन में कई बार होती है.