Weather Update: दिल्ली-NCR में आज और बढ़ेगी तपिश, 40 पार पहुंचेगा पारा, जानें अगले दो दिनों का हाल
Sat, 20 May 2023
| 
Aaj Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में मौसम लगातार अपना गर्म तेवर दिखा रहा है. आज दिल्ली में 40 के पार तापमान पहुंचने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान 24 के आसपास रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अगले दो दिनों तक कुछ इसी तरह मौसम रहेगा. वहीं, 23 मई से इसमें थोड़ा बदलाव आ सकता है. इस दिन से हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.2 और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, मौसम विभाग ने देश के कुछ राज्यों में बारिश का भी अनुमान जताया है. आईएमडी ने कहा है कि 20-23 मई के बीच देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है.