home page

Weather Update: दिल्ली-NCR और हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम, बारिश और ओलावृष्टि के आसार! यलो अलर्ट जारी

 | 
Weather Update: दिल्ली-NCR और हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम, बारिश और ओलावृष्टि के आसार! यलो अलर्ट जारी


दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी लोगों को झुलसा रही है. ऐसे में राजधानी के बाशिंदों के लिए राहत की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि आज (मंगलवार) से मौसम में बदलाव की संभावना है. इसके बाद बुधवार यानी 24 मई से 28 मई तक राजधानी के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान जताया गया है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है जो धीरे-धीरे हिमालय की तरफ बढ़ रहा है. आईएमडी ने कहा कि जैसे-जैसे यह पश्चिमी विक्षोभ करीब आएगा, मौसम में भी बदलाव होता चला जाएगा. वहीं यूपी के कई इलाकों आज तड़के तेज हवा के साथ बारिश हुई.