Reits और InvITs इंडेक्स क्या हैं और ये कैसे उपयोगी हैं? जानें सबकुछ

Difference Between Reits and InvITs: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE की सहायक कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इंडिसेस लिमिटेड ने हाल ही में देश में पहली बार दो नए इंडेक्स लॉन्च किये हैं. रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (Reits) और इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (InvITs) के रूप में जाना जाएगा. General Knowledge की कड़ी में इन दोनों के बीच की संबंध के बारे में जानेंगे.
ये दोनों इंडेक्स निवेशकों की मदद करने वाले हैं. NSE में सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध रियल स्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर वाली कंपनियों और उनकी ट्रेडिंग को ट्रैक करेंगे. इंडेक्स की आधार तिथि 1 जुलाई, 2019 और आधार मूल्य 1,000 रुपए है. इसकी समीक्षा हर तिमाही की जाएगी.
क्यों पड़ी इसकी जरूरत?
इसकी जरूरत इसलिए महसूस की गई क्योंकि देश में सोना, रियल स्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश को सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. असंगठित रियल स्टेट में निवेश करने वाले निवेशक अक्सर परेशान दिखते हैं. इनका निवेश भी ज़्यादा होता है. ऐसे में यह इडेक्स दो तरीके से मदद करने वाला है. एक-कोई भी निवेशक छोटी रकम से भी इसमें इन्वेस्ट करने की शुरुआत कर सकता है. इडेक्स की मॉनिटरिंग चूँकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की सहयोगी कंपनी और सेबी करने वाले हैं तो ज़्यादा गड़बड़ी की संभावना भी नहीं रहेगी.