क्या होता है टेबल टॉप एयरपोर्ट? यूपी में कहां बनकर हुआ तैयार? जानें हर सवाल के जवाब
May 8, 2023, 07:57 IST
| 
Table Top Airport: उत्तर प्रदेश का पहला टेबल टॉप एयरपोर्ट भगवान राम की तपस्थली चित्रकूट में बनकर तैयार हो गया है. उम्मीद की जानी चाहिए कि बहुत जल्दी यहां से छोटे जहाज उड़ान भर सकेंगे एवं उतर सकेंगे. टेबल टॉप उन छोटे एयरपोर्ट को कहा जाता है, जो किसी ऊंची पहाड़ी पर बने हों और उसके दोनों ओर खाई हो.
देश में ऐसे कई एयरपोर्ट मौजूद हैं. यहां जहाज उतारना और उड़ान भरना, दोनों में बहुत सावधानी बरतनी होती है. टेबल टॉप एयरपोर्ट पर बेहद अनुभवी पायलट ऑपरेशन में लगाए जाते हैं, क्योंकि मामूली चूक में एक्सीडेंट की आशंका बनी रहती है.