जो सिनेमाघरों में नहीं दिखा, वो OTT पर दिख गया… Pathaan देख लोग बोले- ये सीन थिएटर में आग लगा देता

Pathaan OTT Release: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम स्टारर पठान सिनेमाघरों में रिलीज होने के करीब दो महीने बाद ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आई है. रिलीज होते ही फिल्म को ओटीटी पर काफी अच्छा रेस्पांस मिल रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर भी शाहरुख खान और पठान ट्रेंड कर रहा है.
पहले से ऐसा कहा जा रहा था कि ओटीटी पर फिल्म में वो सीन्स भी दिखा जाएंगे जो थिएटर्स में फिल्म को दिखाने से पहले डिलीट कर दिए गए थे. वहीं अब जैसी ही प्राइम वीडियो पर पठान आई, फैंस उन सीन्स को देखने के बाद काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और उससे जुड़ी क्लिप्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मक्का पहुंचकर Hina Khan ने किया पहला उमरा, वीडियो देख लोग बोले- पूरे साल मॉडल बनती फिर रही
ये सीन थिएटर में आग लगा देता
एक ट्विटर यूजर ने 17 सेकंड्स का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शाहरुख खान लिफ्ट से निकलकर अपने ऑफिस एरिया में एंट्री करते नजर आ रहे हैं. इस सीन में शाहरुख काफी दमदार लग रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, “इसे क्यों डिलीट किया था. ये सीन थिएटर में आग लगा देता.”
Why the hell this scene was deleted….Ye scene theatre me aag laga deta🔥🔥#ShahRukhKhan #Pathaan #PathaanOnPrime pic.twitter.com/F0DTPIJUch
— Rishabh Mishra (@rishu__07__) March 22, 2023
टॉर्चर सीन भी बढ़ाया गया.
जब फिल्म में शाहरुख खान की एंट्री होती है तो हमलोगों ने देखा था कि वो कुर्सी से बंधे होते हैं और कुछ लोग उन्हें टॉर्चर कर रहे थे, जिसके बाद शाहरुख कुर्सी से उठकर वहां का माहौल ही बदल देते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इस सीन को भी एक्सटेंड किया गया है. साथ ही एक और सीन भी एड किया गया है, जिसका वीडियो भी ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया है.