90s की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस संग जब सलमान खान ने पर्दे पर किया रोमांस, साथ की एक ही फिल्म मगर खूब जमी थी जोड़ी

Mamta Kulkarni And Salman Khan Bonding: ममता कुलकर्णी का एक दौर रहा है. जैसे नूतन का, वहीदा रहमान का, जैसे मुमताज का, जीनत अमान का, जैसे जूही चावला और प्रीति जिंटा का. इन सब एक्ट्रेस का नाम इसलिए लिया क्योंकि ये सभी एक्ट्रेस भी अपने समय की टॉम अभिनेत्रियों में गिनी जाती रही हैं. ममता भी इनसे कुछ कम नहीं थीं. खूबसूरती ऐसी कि सभी देखते रह जाएं. अभिनय ऐसा कि सभी दीवाने हो जाएं.
ममता ने 90 के दशक में बोल्डनेस को नई तरह से परिभाषित किया. कुछ-कुछ वैसे ही जैसा जीनत अमान ने अपने दौर में किया था. ममता कुलकर्णी ने जब 90 के दशक में अपना बैकलेस फोटोशूट कराया था तो खूब हंगामा हुआ था. लेकिन हंगामे के साथ ही लोग इसके आदी होने की तरफ बढ़ लिए और ममता बन गईं इंडस्ट्री की ट्रेंड सेटर एक्ट्रेस. लेकिन 90s की इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड सुपरस्टार संग एक ही फिल्म में काम किया. उस फिल्म में वैसे तो नोटिस करने वाली और भी बातें थीं मगर इन दोनों के रोमांस को भी नोटिस किया गया.