home page

जब पानी की जगह पेट्रोल से ही कार धोने लगी महिला, वीडियो देख लोग भी रह गए चकित

 | 
जब पानी की जगह पेट्रोल से ही कार धोने लगी महिला, वीडियो देख लोग भी रह गए चकित


Shocking Video: वैसे तो सोशल मीडिया पर हर रोज हजारों प्रकार के वीडियोज अपलोड होते हैं और वायरल होते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे वीडियोज होते हैं, जो सही मायनों में वायरल होते हैं यानी दुनियाभर के लोगों तक पहुंचते हैं. इनमें तमाम तरह के वीडियोज शामिल हैं, जैसे हंसी-मजाक से जुड़े वीडियोज, इमोशनल वीडियोज और कुछ ऐसे भी वीडियोज, जो काफी हैरान करते हैं. आजकल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हैरान न हों, ऐसा हो ही नहीं सकता.


दरअसल, इस वीडियो में एक महिला पानी की जगह पेट्रोल से कार धोती नजर आ रही है. आमतौर पर लोग कोई भी चीज धोने के लिए पानी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस महिला ने तो हद ही कर दी. वो पेट्रोल से ही कार को रगड़-रगड़ कर धोने लगी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला पेट्रोल पंप पर खड़ी है और तेल भरने वाली पाइप के इस्तेमाल से कार को ऐसे धो रही है, जैसे कि पानी से धो रही हो. वैसे आमतौर पर तो भारत में पेट्रोल पंपों पर कर्मचारी रहते हैं, जो आपकी गाड़ी में तेल भर देते हैं, लेकिन विदेशों में कई जगहों पर लोगों को खुद से ही तेल भरना पड़ता है, क्योंकि वहां कर्मचारी मौजूद नहीं होते हैं, पर पेट्रोल से गाड़ी धोते तो शायद ही आपने कभी किसी को देखा होगा.