home page

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट कब पूरा होगा? कितने हाई-स्पीड रेलवे स्टेशन बनेंगे? जानें सबकुछ

 | 
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट कब पूरा होगा? कितने हाई-स्पीड रेलवे स्टेशन बनेंगे? जानें सबकुछ


Current Affairs: प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वालों को करेंट अफेयर्स सेक्शन पर सबसे ज्यादा फोकस करना चाहिए. Current Affairs की तैयारी के लिए यहां मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट के बारे में जानेंगे. इस प्रोजेक्ट का काम जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इस मार्ग की तरक्की का रास्ता भी साफ होता हुआ दिखाई दे रहा है. सरकार ने स्टेशन एरिया डेवेलेपमेंट प्लान पर काम कर रही है. इसके तहत दोनों किनारों पर पड़ने वाले स्टेशन और आसपास के इलाकों को आर्थिक गतिविधि क्षेत्र के रूप में बदलने की योजना पर काम शुरू हो गया है.


इसके लिए आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय, रेल मंत्रालय ने जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी के साथ एक करार किया है. इस पूरे प्रोजेक्ट का मकसद मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेलवे मार्ग के साथ-साथ हाई-स्पीड रेलवे स्टेशनों और आसपास के इलाके का विकास करना है. इससे व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी. लोगों का जीवन स्तर उठेगा.

कितने हाई-स्पीड रेलवे स्टेशन बनेंगे?
पहले चरण में इस रूट के बारह स्टेशनों में से चार हाई-स्पीड रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जाएगा. इनमें गुजरात के साबरमती, सूरत और महाराष्ट्र के विरार और ठाणे स्टेशन शामिल हैं. साबरमती स्टेशन के मौजूद ढांचे में सुधार करके इसे हाई स्पीड रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा. बाकी तीनों स्टेशनों पर नए सिरे से काम होगा.


इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद न केवल आसपास के क्षेत्रों का विकास होगा बल्कि स्थानीय निकायों, दोनों राज्य सरकारों, विकास प्राधिकरणों को बहुत फायदा होगा. ये आर्थिक रूप से और सक्षम बनेंगे.

सरकार को भरोसा है कि प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद चारों हाई-स्पीड रेलवे स्टेशनों के आसपास व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी. इन स्टेशनों के विकास से ज्यादा लोग आकर्षित, प्रभावित होंगे. उन्हें संभावनाएं दिखेंगी. रोजगार-व्यापार के नए दरवाजे खुलेंगे.

कुछ जरूरी तथ्य
-अहमदाबाद से मुंबई

-कुल दूरी-508 किलोमीटर

-रास्ते में पड़ने वाले स्टेशन-12

-320 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ेंगी बुलेट ट्रेन

-अगस्त 2026 तक पहली ट्रेन के चलने की संभावना