home page

कब घोषित होगा यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ? जानें पिछले 3 वर्षो में कब-कब जारी हुए नतीजे

When will the UP Board 10th Result be declared? Know when the results were released in the last 3 years
 | 
When will the UP Board 10th Result be declared? Know when the results were released in the last 3 years


UP Board 10th Results 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जल्द ही 10वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे. परिणाम UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे. यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च 2023 तक चली थी. एग्जाम बोर्ड की ओर जारी निर्देश के तहत हुआ था.


यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा के लिए कुल 31,16,487 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 16,98,346 छात्र और 14,18,141 छात्राएं शामिल थी. एग्जाम प्रदेश भर में निर्धारित किए गए 8753 केंद्रों में हुई थी. 10वीं का टाइम टेबल 10 जनवरी 2023 को जारी किया गया था.