10 साल से कहां और क्या कर रहे हैं Sooraj Pancholi? जिया खान केस में अब जाकर मिली राहत

Sooraj Pancholi Acquit Jiya Khan Case: जिया खान केस में कल अदालत का फैसला आ गया. मुंबई की स्पेशल CBI कोर्ट ने मामले में सबूत के आभाव में सूरज पंचोली को बाइज्जत बरी कर दिया. इस मामले में 10 साल बाद फैसला आया है. सूरज और उनका परिवार फैसले के बाद काफी खुश है और सूरज ने अपनी पोस्ट में लिखा भी कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है. लेकिन कैसे रहे सूरज पंचोली के ये 10 साल, आइये जानते हैं.
किसी मामले में फंसे शख्स के लिए हर एक पल बोझल होता है. जिया खान मर्डर केस की सच्चाई क्या है अब तक पता नहीं चल सका. क्योंकि कोर्ट ने 10 साल बाद भी सबूत के आभाव में सूरज पंचोली को बाइज्जत बरी कर दिया. एक तरफ इस फैसले से जहां पंचोली परिवार में खुशी की लहर है वहीं दूसरी तरफ जिया की मां की आंखें नम हैं. कुछ भी कहा नहीं जा सकता. लेकिन सूरज के लिए भी ये 10 साल काफी भारी रहे.